दिनांक 15 फरवरी 2018 के दिन को हम सभी भारतवासी कैसे भूल सकते हैं? जब देश की रक्षा करते हुए जवानों ने सर्वोच्च बलिदान के रुप में अपने प्राणों की आहुति दे दी। पुलवामा के शहीद जवानों के परिजनों के दारुण दुःख की कोई सीमा नहीं, शहीद हुए जवानों की व्यक्तिगत क्षतिपूर्ति तो कोई भी नहीं कर सकता, लेकिन हम उनकी स्मृति में एक वृक्ष तो लगा ही सकते हैं। यह वृक्ष हम सभी को देश के लिये बलिदान हुए इन शहीदों की शहादत की याद दिलाते रहेंगे। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुये यमुना मिशन द्वारा इन शहीदों की स्मृति में शहीद पथ पर वृक्षा रोपण किया गया। देश प्रेम की राह में जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को यमुना मिशन की ओर से वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि दी गई।
Leave a Reply