मसानी मोक्षधाम के ठीक पीछे के स्थान पर भी, गंदगी और कूड़े कचरे का साम्राज्य था। ये स्थान परिक्रमा मार्ग के अंतर्गत आता है। किंतु जब गंदगी के अंबार हों तो परिक्रमार्थी वहाँ से कैसे निकल कर परिक्रमा दे पाते? इसी कारण परिक्रमार्थी मोक्ष धाम के बीच से निकल कर जाने लगे, जहाँ से निकल कर जाने में भी भक्तजनों की भावनायें आहत होती थी। यमुना ने फिर अपने दृढ़ संकल्प के साथ इस जगह की भी काया पलट कर दी। गंदगी की जगह अब यहाँ भी वृक्षारोपण कर दिया गया, जिसे देखकर अब स्थायी निवासी ही नहीं परिक्रमार्थी भी प्रसन्न होते हैं।