यमुना मिशन मार्ग NH-2 पर पहले बहुत ही कटीली और घनी झाड़ियाँ थी और यहाँ इस मार्ग पर न तो कोई आता था और न ही निकल सकता था। पास ही इससे लगा हुआ एक नाला है जिसकी साफ सफाई न होने के कारण यहाँ बहुत बदबू आती थी जिससे कि बीमारियाँ फैलने का खतरा था।

तभी मार्ग पर यमुना मिशन की नजर पड़ी तो यमुना मिशन ने इस मार्ग को सभी के लिए सुंदर और एक अच्छा हरियाली युक्त वातावरण देने कि लिए सार्थक कदम उठाए। यह क्षेत्र सरस्वती कुण्ड की पुलिया से लेकर सीधा राष्ट्रीय मार्ग तक निकलता है और वार्ड नं0 40 के अंतर्गत आता है। जिसमें माली कॉलौनी, गोविन्द पुरा और आजमपुर कॉलोनी आती है।

29 अगस्त 2019 से इस मार्ग पर यमुना मिशन द्वारा कार्य आरम्भ किया गया और आज यह मार्ग सुंदर हरियाली और हरे भरे वृक्षों से सुसज्जित हो गया है और इस कार्य में नगर आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार मण्डल तथा मथुरा वृन्दावन के मेयर डा० मुकेश आर्यबंधु एवं लगभाग 50 पार्षदों द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को महावृक्षारोपण किया गया और साथ ही स्थानीय निवासियों एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता की।

आज इस मार्ग में बच्चों के लिए कई झूले भी लगवाए गए हैं और सभी स्थानीय निवासी यहाँ आकर इस हरियाली युक्त वातावरण में अपना समय व्यतित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.