विकास की सही परिभाषा को यदि परिभाषित किया जाये तो निश्चित रुप से बाढ़पुरा का सुंदर स्वरुप इसका सजीव उदाहरण है। जहाँ गंदगी और बीमारी का पतन हुआ और यमुना मिशन द्वारा साफ – सफाई करके लगाये गये वृक्षों से, अब यहाँ अत्यंत मनोहारी दृश्य बन चुका है। परिवर्तन को समझाने के लिये चित्र को देखकर भी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि पहले इस क्षेत्र में क्या था? और आज यहाँ की स्थिति किस प्रकार की है। इस क्षेत्र में भी बच्चों के लिये झूले लगवाये गये हैं, जहाँ आकर बच्चे-बड़े सभी आनंदित हो रहे हैं।
Leave a Reply