मसानी नाले का विषाक्त जल यमुना जी में न जाये इसके लिये यमुना मिशन निरन्तर प्रयास कर रहा है। इसीलिये इस नल को कई छोटी नहरों में विभक्त भी किया गया है, जिनसे वृक्षों में नमी बनी रहे। वहीं एक इसीलिये इस जल को कई छोटी नहरों में विभक्त जल बालू शोधन प्रक्रिया द्वारा शुद्ध किया जा रहा है, जिससे यह जल बालू शोधन से शुद्ध हो रहा है। इस जल का एक फायदा यह भी है कि अब इस जल को किसान अपनी खेती में प्रयोग कर रहे हैं। जयसिंहपुरा क्षेत्र में भी वृक्षारोपण के साथ-साथ, बच्चों के लिये झूले लगवाये गये हैं।
Leave a Reply