ग्रहों की स्थिति विपरीत होने पर या किसी ग्रह के कुंडली में खराब स्थिति में होने से उस ग्रह की अनुकूलता हेतु शास्त्र अनुसार वृक्षों की पूजा-अर्चना का उल्लेख मिलता है। इसलिये यमुना मिशन द्वारा पंचवटी, नवग्रह वाटिका तथा नक्षत्र वाटिका भी बनवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त कामधेनु वन और सुरभि उपवन को भी सुदंर वृक्षावली लगाकर सुसज्जित किया जा रहा है।
Leave a Reply