कितनी बड़ी मात्रा में कूड़े के ढ़ेर यमुना जी में जाने से रुक गए हैं

ध्रुवघाट नाला थोड़ा सा घुमाव(डायवर्जन) कर देने मात्र से कितनी बड़ी मात्रा में कूड़े के ढ़ेर यमुना जी में जाने से रुक गए हैं।

देखें कि नाले से बहकर आई गन्दगी इतनी भारी तादाद में है कि नीचे चलते पानी के ऊपर ठोस ज़मीन जैसी बन गई है। ये वीडियो देखने मात्र से सिहरन पैदा होती है कि जब मथुरा का एक अपेक्षाकृत छोटा नाला, यमुना जी में इतना विष वमन कर रहा है तो दिल्ली में गिर रहे दो दर्शन दैत्याकार नाले चौबीसो घंटे कालिन्दी पर कैसा क्रूर अत्याचार करते होंगे और आख़िर कब तक करते रहेंगे!!

…. बिनहि कहे भलु दीनदयाला।

– Pradeep Bansal, Founder