हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व बहुत ज्यादा है मानव को भी वृक्षों की तरह परोपकारी जीवन जीने की जरूरत है । वृक्षों के कारण ही धरती पर जीवन का अस्तित्व है वृक्ष हमें दूषित वायु लेकर शुद्ध वायु प्रदान करते हैं । धरती पर संतो की तरह जीवन जीने वाले वृक्षों का रख रखाव बहुत ही आवश्यक है । वृक्ष हमें छाया, फल,लकड़ी, और ऑक्सीजन जिसके बिना हमारा जीवन संभव ही नहीं है वृक्ष अपने जीवन से लेकर अपनी मृत्यु तक हमें बहुत कुछ देकर ही जाते हैं लेकिन आजके कठिन दौर में चारों तरफ ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है । उसे देखते हुए आज हमें वृक्ष लगाओ और वृक्ष बचाओ के नारे की आवश्यकता आन पड़ी है इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को देखते हुए । यमुना मिशन लाखों की संख्या में वृक्ष लगा चुका है और वृक्षों से प्रेम करने वाले लोगों को लिए निःशुल्क वृक्षारोपण का अभियान भी यमुना मिशन द्वारा चलाया जा रहा है । पर्यावरण के संरक्षण के लिए मानवीय सतत प्रयास समर्पण और परिश्रम की आवश्यकता है जब व्यक्ति और पर्यावरण के मध्य संगम होता है तव प्रकृति का स्वरूप मानव के प्रति सकारात्मक होता है । इसलिए वृक्षों को अधिक से अधिक बढ़ावा दें । यमुना मिशन फ़ेसबुक पेज को लाइक करें 5 स्टार रेटिंग दें और यमुना मिशन के कार्यों व पोस्टों को सबसे पहले देखने के लिए सी फर्स्ट जरूर करें एवं फेसबुक आईडी में अपने नाम के आगे ym अवश्य लगाएं।।
Trees play the most important role in a human’s life. We, Human beings also need to learn and lead philanthropic life-like trees. Trees have made life possible on Earth. Trees provide us with clean air by taking in the contaminated air and releasing pure oxygen in return. The trees are like Saints. They give unconditionally and with equanimity. Trees give us shade, fruits, wood, and oxygen, without which our life is not possible. In these trying and tough times, there is a cry for oxygen all around. Today we again need to raise the slogan of planting trees and saving trees with conviction. Realising and perceiving this essential need and important requirement, Yamuna Mission has planted trees in lakhs. And the campaign of free plantations for the people, who love trees, is also being run by the Yamuna Mission. However continuous efforts to conserve the environment require dedication and hard work. When there is a harmonious confluence between a person and the environment, nature too starts caring for the human being. Kindly promote the tree plantation as much as possible. ‘Like’ the Yamuna Mission Facebook page, give a 5-star rating, and press the ‘See First’ icon to see the Yamuna Mission’s works and posts first.
Lakhan Saini (Translated by Rishi Vohra )