बहुत गंभीर चिंता का विषय है , #यमुना_मिशन का मुख्य कार्य कूड़े-कचरे के पहाड़ को उपजाऊ खाद यानी ताकतवर मिट्टी में परिवर्तित करना है । बहुत सफलता मिल रही है, कूड़ा-कचरा उपजाऊ मिट्टी में परिवर्तित कर मथुरा-वृदांवन में यमुनाजी के किनारों पर वृक्षों की सुन्दरता से एक विशाल हरियाली का आसमान बना गया है । कभी श्री वृदांवन धाम आयें, गऊघाट से लेकर अक्रुर घाट, जानकी तक हरियाली में सबसे उत्तम श्रेणी की आक्सीजन यानी प्राण वायु लें । आप आमंत्रित हैं, यमुना मिशन आपका स्वागत करता है ।
– Ashok Upadhyay